Monday, 29 February 2016
संसद में आम बजट 2016 पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली। आम बजट 2016: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, सभी सेवाओं पर आधा फीसदी कृषि कल्याण सेस
नई दिल्ली:
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में आम बजट 2016 पेश करते हुए कहा कि ऐसे समय जब वैश्विक अर्थव्यवस्था गंभीर अवस्था से गुजर रही है, भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है। जेटली के बजट में पांच लाख से कम आय वालों को सालाना तीन हजार रुपए की कर राहत मिलेगी। बजट में नौकरीपेशा लोगों को निराशा हाथ लगी है और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जेटली ने यह कहते हुए बजट भाषण का समापन किया, "प्रत्येक भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने के साथ मैं यह बजट सदन को समर्पित करता हूं।' बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे किसानों का हितैषी बताया है, दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि इसमें कोई बड़ा विचार पेश नहीं किया गया है।
ईपीएफ और पेंशन योजना में सर्विस टैक्स से छूट
ईपीएफ और पेंशन योजना में सर्विस टैक्स से छूट दी गई है। एक करोड़ से ऊपर आय वालों पर अब 12 के बजाय 15 प्रतिशत सरचार्ज लगाया जाएगा। जेटली ने कहा कि जिनके पास पैन कार्ड नहीं है, उनका टीडीएस अब ज्यादा नहीं कटे, इसके लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा। टैक्स मामलों के जल्द निपटारे के लिए 11 नए टैक्स ट्राइब्यूनल्स का गठन किया जाएगा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 13 अलग-अलग सेस खत्म किए गए हैं।
तंबाकू उत्पादों पर 15 फीसदी एक्साइज टैक्स, सोने-हीरे के गहने होंगे महंगे
बजट में सारी सेवाओं को महंगा करने की तैयारी कर दी गई है। सभी सेवाओं पर आधा फीसदी कृषि कल्याण सेस लगाया जाएगा। इसके साथ ही बीड़ी के अलावा हर तंबाकू उत्पाद अब महंगा हो जाएगा। इन पर 15 फीसदी एक्साइज टैक्स लगाया जाएगा। बजट के बाद सोने और हीरे के गहने और महंगे हो जाएंगे।
10 लाख से अधिक के वाहनों पर एक फीसदी अतिरिक्त कर
बजट के बाद एसयूवी अब महंगी हो जाएगी। इन पर चार फीसदी हाई कैपेसिटी टैक्स लगाया जाएगा। डीजल गाडि़यों पर ढाई फीसदी तक टैक्स बढ़ाया गया है। चार पाहिया वाहन खरीदने वालों पर भी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ सख्ती बरती है। 10 लाख से महंगी गाडि़यों पर एक फीसदी अतिरिक्त कर लगाया गया है।
पोस्ट ऑफिस में भी एटीएम सुविधा
वित्तमंत्री ने कहा, जिन लोगों के पास घर नहीं है और उनकी कंपनी उन्हें एचआरए नहीं देती है उन्हें कर में छूट दी जाएगी। ऐसे लोगों को अब किराये में 60 हजार रुपए की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में भी एटीएम सुविधा मिलेगी। जेटली ने कहा कि अगले पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करने का टारगेट है। हमारा खास जोर पीएम ग्राम सड़क योजना पर है। वित्त मंत्री ने मनरेगा योजना के लिए 38 हजार 500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
सरकारी बैंकों के लिए 25 हजार करोड़ रुपये
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी बैंकों के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है। अगर और जरूरत पड़ेगी तो उसके संसाधन तलाशे जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी बैंकों में 50 फीसदी तक हिस्सेदारी करने पर विचार किया जा रहा है। जेटली ने कहा कि पब्लिक मनी गरीब और जरूतमंद लोगों तक बिना किसी लीक के पहुंचनी चाहिए।
मनरेगा के तहत तालाब-कुंओं का निर्माण
जेटली ने कहा कि करंट अकाउंट डेफिसिट 18.4 बिलियन डॉलर से घटकर 14 बिलियन डॉलर आ गया है। देश की जीडीपी की वृद्धि दर 7.6 फीसदी तक पहुंच गई है। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा अर्थव्यवस्था बेहतर प्रगति कर रही है। आइएमएफ़ ने भारत की प्रशंसा की है। आर्थिक सुधारों की रफ़्तार बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत पांच लाख तालाब और कुंओं का निर्माण किया जाएगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 87,761 करोड़ रुपये का बजट रूरल सेक्टर के लिए आवंटित किया गया है। ग्राम पंचायतों को अब 80 लाख रु ज़्यादा मिलेंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है: 87,761 करोड़ रुपये का बजट रूरल सेक्टर के लिए आवंटित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। दालों के दामों में स्थिरता लाने के लिए सरकार ने 900 करोड़ रुपये का विशेष कोष बनाया है।
हमारी प्राथमिकता कमज़ोर वर्गों पर है
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इंफ़्रास्ट्रक्टर पर ज़्यादा खर्च होगा। सरकार की प्राथमिकता कमज़ोर वर्गों पर है। कृषि व किसान कल्याण के तहत हम किसानों को इनकम सिक्यॉरिटी देना चाहते हैं। इसके लिए 35,984 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जा रहा है। सरकार ने परंपरागत कृषि वि
By - ndtv
Sunday, 28 February 2016
Saturday, 27 February 2016
Current Affairs By Edusafar
Download Current Affairs 1 to 10 January 2016 click here
Download GK Samixa 1 to 15 January 2016 click here
Friday, 26 February 2016
Thursday, 25 February 2016
Wednesday, 24 February 2016
Monday, 22 February 2016
Sunday, 21 February 2016
Saturday, 20 February 2016
Current Affairs
From:: Help Gujarat
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (भेल) ने 18 फरवरी 2016 को पंजाब के किस शहर में 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया ?
a) कपूरथला
b) भटिंडा
c) तरनतारन
d) मोगा
2. भारत ने किस देश के साथ 16 फरवरी 2016 को समन्वित समुद्री गश्त और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर किये ?
a) मालदीव
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) म्यांमार
3. लियोनल मेसी ने स्पेन में ला लीगा मैच में खेलते हुए किसी भी खिलाड़ी द्वारा इस लीग में सबसे अधिक कितने गोल करने का रिकॉर्ड बनाया ?
a) 250
b) 280
c) 300
d) 350
4. वर्ष 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित एवं ग्वालियर घराने के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक कौन हैं जिनका 18 फरवरी 2016 को कोलकाता में निधन हो गया ?
a) उस्ताद बिस्मिलाह खान
b) उस्ताद अब्दुल राशिद खान
c) उस्ताद कामिल अली
d) उस्ताद कासिम खान
5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2016 को परिसीमन अधिनियम के तहत जन प्रतिनिधित्वत अधिनियम 1950 की धारा 9 में संशोधन करने को मंजूरी प्रदान की. इस अधिनियम के द्वारा अभी तक कितनी बार परिसीमन किया जा चुका है ?
a) चार
b) पांच
c) छह
d) सात
6. भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की जीवनी ने बिक्री के मामले में विश्व रिकॉर्ड कायम किया. निम्न में से इसका क्या शीर्षक है?
a) सचिन तेंदुलकर: द मैन
b) सचिन: द लाइफ स्टोरी
c) द प्ले लाइफ
d) प्लेइंग इन माई वे
7. केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2016 को शहरी गरीबों के लिए 4,076 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 81,757 मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. इसके अंतर्गत कुल कितने राज्यों को शामिल किया गया है?
a) 7
b) 10
c) 9
d) 11
8. केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2016 को शहरी गरीबों के लिए 81,757 मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. ये निर्माण निम्न में से कुल कितने शहरी क्षेत्रों में प्रस्तावित है?
a) 500
b) 300
c) 100
d) 163
9. भारत ने फरवरी 2016 में निम्न में से किस देश को एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पहली बार हराया?
a) जापान
b) पाकिस्तान
c) चीन
d) कनाडा
10. ऑस्ट्रेलिया के कौन से तेज गेंदबाज 20 फरवरी 2016 से न्यूजीलैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे ?
a) पीटर सिडल
b) गैरी क्रिस्टन
c) एंडी मुडिक
d) वाई एस पॉल
11. निम्न में से किस मशहूर भारतीय गीतकार का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की किताब में फरवरी 2016 में दर्ज किया गया?
a) समीर अंजान
b) शाहिर लुधियानाबी
c) आनदंजी
d) बप्पी लहरी
12. विश्व 20-ट्वेंटी कप में श्रीलंका के कप्तान के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) अमित जयसूर्यन
b) कपिल वर्धन
c) लसिथ मलिंगा
d) देव आर बर्मन
13. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फ़रवरी, 2016 को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नामांकन को दूरसंचार आयोग के अंशकालिक सदस्य के रूप में मंजूरी दी. इस पद पर नियुक्त अंशकालिक सदस्य का क्या नाम है?
a) रमेश नारायण
b) अमिताभ कांत
c) अरुण जेटली
d) शिवा कान्त ओझा
14. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस प्रणाली की घोषणा की जिसके माध्यम से 13 क्यूबसैट्स और बिना चालक दल वाले ऑरियन अंतरिक्ष यान को 2018 में अपनी पहली उड़ान पर भेजा जाएगा.
a) रॉकेट, स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस)
b) रोकेट प्रणाली
c) रोबोट यान
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. प्रख्यात भारतविद प्रोफेसर डेविड शूलमैन को 14 फ़रवरी 2016 को दक्षिण भारत की संस्कृति और साहित्य में धार्मिक अध्ययन में उनके सफल अनुसंधान के लिए प्रतिष्ठित इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार कब प्रदान किया जाता है?
a) इजरायल-फिलिस्तीन आंदोलन दिवस पर
b) इजरायली स्थापना दिवस पर
c) इजरायली स्वतंत्रता दिवस पर
d) यरूशलेम राज्य के वार्षिक समारोह पर
उत्तर – 1-c 2-d 3-c 4-b 5-a 6-d 7-a 8-d 9-c 10-a 11-a 12-c 13-b 14-a 15-c
Wednesday, 17 February 2016
251 रुपए में 1 जीबी रैम के साथ लांच होगा देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोननई Registration Start now
Registration Start Now
251 रुपए में 1 जीबी रैम के साथ लांच होगा देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोननई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमअ+अ-भारतीय स्मार्टफोन कंपनी रिंगिंग बेल्स आज देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। फ्रीडम 251 नाम के इस स्मार्टफोन को बाजार में मात्र 251 रुपए में लांच किया जाएगा। रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने इसका निर्माण किया है।फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशनफ्रीडम 251 स्मार्टफोन में 4 इंच का डब्लूवीजीए स्क्रीन लगा है साथ ही 1.3 गीगाहर्ट् क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। कम कीमत में बेहतर स्पीड के लिए कंपनी ने इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी है, वही एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह फ़ोन ऑपरेट होगा। इस स्मार्टफोनमें 3 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा लगा है जबकि 0.3 मेगापिक्सेल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके पावर बैकप को बेहतर बनाने के लिए 1450 एमएएच का बैटरी लगाया है साथ ही दो जीएसएम सिम कार्ड स्लॉट है जिसमे 3जी सेवा का लाभ भी उठाया जा सकेगा। कंपनी फ्रीडम 251 पर एक साल की वारंटी भी दे रही है जिसके लिए पूरे देश में करीब 650 सर्विस सेंटर खोले गए हैं।कैसे खरीदें फ्रीडम 251 स्मार्टफोनइस स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन की जाएगी जिसके लिए इसका रजिस्ट्रेशन 18 फरवरी 2016 को सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसके आधिकारिक वेबसाइट www.freedom251.com पर जाकर करना होगा। इसकी बुकिंग शुरुआती 4 दिन के लिए रखी गई है। 21 फरवरी 2016 को रात 8 बजे इसकी बुकिंग समाप्त कर दी जायेगी।माना जा रहा है कि इस कदम से देश के तेजी से बढ़ते हैंडसेट बाजार में काफी गहमागहमी बढ़ेगी। जानकारों के मुताबिक यह पेशकश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत में आखिरी व्यक्ति तक सशक्तीकरण, भारत की वृद्धि की कहानी में बदलाव की सोचपर आधारित है। फ्रीडम 251 नाम के इस स्मार्टफोन को रक्षा मंत्री मनोहर परिकरलांच करेंगे।