Kknews 4.23 March 08, 2016
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए एयर इंडिया ने नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक विशेष उड़ान संचालित की। इस विमान की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ में थी। कॉकपिट से लेकर केबिन क्रू, चेक इन स्टाफ, चिकित्सक, कस्टमर केयर स्टाफ, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और संचालन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने ही निभाई।
एयरलाइंस के अनुसार यह महिला क्रू वाली दुनिया की सबसे लंबी उड़ान थी। विमान ने रविवार को नई दिल्ली से टेक ऑफ किया था और 17 घंटे बाद 14,500 किलोमीटर का सफर तय कर गंतव्य तक पहुंचा।
यह विमान क्षमता वाजपेयी और शुभांगी सिंह के कमांड में था, जबकि राम्य कीर्ति गुप्ता और अमृत नामधारी फर्स्ट ऑफिसर थीं। एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने इसे ऐतिहासिक उड़ान बताया है।
0 comments:
Post a Comment